Header Ads

test

ताल्लुका विधिक शिविर में बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया

loading...पीलीबंगा| ताल्लुकाविधिक सेवा समिति पीलीबंगा द्वारा सोमवार को दयानंद पब्लिक शिक्षण समिति माध्यमिक विद्यालय पंडितांवाली में सोमवार को राष्ट्रीय विधिक दिवस के उपलक्ष्य में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में पैनल टीम के सदस्य अधिवक्ता कैलाश राठौड़ पीएलवी हरबंसलाल ने बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए बाल विवाह नहीं करने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम के उपरांत हरबंसलाल ने डोर टू डोर अभियान के तहत घर-घर जाकर ग्रामीणों को विधिक सहायता के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच भागवंती देवी जाखड़ ने की। प्रधानाचार्य कुलवेंद्र कुमार ने बाल विवाह को सामाजिक अभिशाप बताया। इस अवसर पर वार्ड पंच सीताराम चुन्नीलाल सहित विद्यालय के मदनलाल जाखड़, रामकुमार, विशाल, सुखराज सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

No comments