कॉलेज के छात्राें को पार्टी की सदस्यता दिलवाई
पीलीबंगा| भाजयुमोदेहात मंडल द्वारा मंगलवार को इंदिरा गांधी मैमोरियल पीजी कॉलेज में पार्टी के सदस्यता अभियान के तहत कॉलेज के छात्रों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाई गई। इस अवसर पर युवा मोर्चा देहात अध्यक्ष महेंद्र खिलेरी अभियान के जिला प्रभारी विजय बेनीवाल ने छात्रों को केंद्र राज्य सरकार की लोक जनकल्याणकारी नीतियों से अवगत करवाते हुए उनसे भाजपा से जुड़ने का आह्वान किया। इस दौरान 50 छात्रों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए इस अभियान में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर सूर्यप्रकाश, विजय कुमार, सोनू, मनप्रीत, सूरज, मुकेश, जयपाल विकास सहित युवा मोर्चा के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment