Header Ads

test

प्रतियोगिताओं में पूनम, ज्योति, महकदीप, अनमोल, अभिषेक रिमझिम रहे अव्वल

पीलीबंगा| कस्बेके जीनियस लिटिल फ्लावर पब्लिक स्कूल में आयोजित किए जा रहे खेल महोत्सव के प्रथम दिन मैराथन दौड़ और स्केटिंग दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को संस्था संरक्षक डॉ. इंद्रजीत आहूजा, निदेशक पवन बांगड़वा प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। मैराथन दौड़ के सीनियर छात्र वर्ग ने कृषि उपज समिति कार्यालय तक, सीनियर छात्रा वर्ग ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तक तथा जूनियर छात्र और छात्रा वर्ग के बच्चों ने न्यू ऐरा किड्स ब्लॉसम स्कूल से जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल तक दौड़ पूरी की। स्केटिंग दौड़ में बच्चों ने कृषि उपज समिति कार्यालय से जीनियस लिटिल फ्लॉवर पब्लिक स्कूल तक दौड़ पूरी की। सीनियर छात्र वर्ग में पूनम डारा, कुनाल बांगड़वा और विपुल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर छात्रा वर्ग में ज्योति महिया, अनीषा बिश्नोई और अनुराधा, जूनियर छात्र वर्ग में महकदीप, टोडरमल और उदित सहारण, जूनियर छात्रा वर्ग में अनमोलकौर, स्नेहा और कल्पना बिश्नोई ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाया। स्केटिंग छात्र वर्ग में अभिषेक, चंद्रप्रकाश, शुभम सोनी छात्रा वर्ग में रिमझिम, कृतिका, शगुन ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे। मैराथन दौड़ के बाद मुख्यातिथि डॉ. इंद्रजीत आहूजा ने तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। एसआई कुंजीलाल ने अध्ययन के साथ साथ खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। प्रधानाचार्य जयंत चटर्जी ने बच्चों को अधिकाधिक खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान अध्यापक प्रकाश सिंह रामगढ़िया गजल जोशी सहित चमकौर सिंह, गुरमीत आदि मौजूद रहे।

No comments