पानी देने की मांग को लेकर किसान सभा माकपा का उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कल
पीलीबंगा| इंदिरागांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में दो समूह में पानी देने की मांग को लेकर किसान सभा माकपा द्वारा 27 नवंबर सोमवार को उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्रशासन का काम ठप्प किया जाएगा। नौजवान सभा के जिला संयुक्त सचिव हरिकृष्ण राहड़ ने बताया कि प्रस्तावित प्रदर्शन को लेकर शनिवार को किसान सभा माकपा कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र के बगडिय़ा वाला चक, भैंरूसरी, चोहिलांवाली आदि गांवों में किसानों से संपर्क कर प्रदर्शन में अधिकाधिक संख्या में पहुंचने की अपील की। इस दौरान हरिकृष्ण राहड़, महावीर दूधवाल, राजेन्द्र शर्मा वेदप्रकाश, श्योराण आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
Post a Comment