बजरंग दल भर्ती अभियान 19 से, 1100 कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य
पीलीबंगा : बजरंगदल जिला इकाई की बैठक सोमवार को गीता भवन प्रांगण पीलीबंगा में हुई। मुख्य वक्ता विश्व हिंदू परिषद के जोधपुर प्रांत मंत्री कन्हैयालाल प्रांत संगठन मंत्री ईश्वर सिंह ने कार्यकर्ताओं को देश धर्म की सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी देते हुए उनसे युवाओं में राष्ट्रवाद की भावना का विकास करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में देश में हिंदू धर्म और राष्ट्रवाद को तोड़ने की गहरी साजिशें हो रही हैं। बैठक में 19 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक होने वाले बजरंग दल भर्ती अभियान के बारे में भी चर्चा की गई। जिसमें जिले से 2000 नए सदस्यों को जोड़ने का प्रस्ताव लिया गया। इसमें पीलीबंगा तहसील से 1100 कार्यकर्ताओं को नए सदस्यों के रूप में शपथ दिलाने 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद ढांचा तोड़ने की याद में शौर्य दिवस मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में विभाग मंत्री सुरेश कुमार, बजरंग दल जिला सहसंयोजक इंद्रजीत नांदीवाल, जिला अखाड़ा प्रमुख सुभाष पूनियां, प्रखंड सहसंयोजक सुनील बेनीवाल, महेश गुप्ता, नगर संयोजक चंदन आहूजा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Post a Comment