बिल नहीं भरने पर किसानों के कृषि कनेक्शन काटे
लिखमीसर. डिस्कॉम पीलीबंगा उपखंड ने बिजली बिल नहीं भरने वाले किसानों के बिल काटनेे शुरू कर दिए हैं। डिस्कॉम से मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के चक 12 एलजीडब्ल्यू, दो, तीन चार एसजीआर के किसानों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई। कई किसानों से मौके पर ही बकाया बिल की राशि जमा करवा दी। एईएन अमित मिश्रा ने बताया कि घरेलू तथा कृषि कनेक्शन की बकाया राशि वालों के कनेक्शन काटने की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।
Post a Comment