Header Ads

test

ठेकेदार ने तोड़ी कल्याण भूमि की दीवार, पौधे भी नष्ट कर दिए

पीलीबंगा| कस्बे के वार्ड 1 (लखूवाली) में स्थित श्मशान भूमि की दीवार तथा उसमें लगे पेड़ पौधों को नष्ट करने की शिकायत करते हुए वार्डवासी रेशम सिंह हंसमुख ने बुधवार को कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के मुताबिक वार्ड में नगरपालिका की भूमि पर जलदाय विभाग द्वारा कुछ समय पूर्व ही वाटर वर्क्स की टंकी का निर्माण करवाया गया है। टंकी के निर्माण के दौरान संबंधित ठेकेदार द्वारा कार्यस्थल पर निर्माण सामग्री ले जाने के लिए कल्याण भूमि की दीवार उसमें लगे पेड़ पौधों को नष्ट कर दिया गया। इस बाबत नगरपालिका जलदाय विभाग के अधिकारियों को लिखित मौखिक रूप से अवगत करवाए जाने के बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ज्ञापन में रेशम सिंह ने संबंधित ठेकेदार के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करने की मांग की है। 

No comments