इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती मनाई
पीलीबंगा.कस्बेके वार्ड 23 स्थित अंबेडकर पार्क में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती रविवार को मनाई गई। इस अवसर पर अनुसूचित जाति विभाग के नगर अध्यक्ष इंद्राज मेघवाल, ब्लॉक सचिव मनफूलराम नाखाणी, नगर कांग्रेस कमेटी के महासचिव सुरेश रोहतकिया, पूर्व चेयरमैन गंगाराम खटीक, पूर्व पार्षद डॉ. कृष्ण लोहानी, पार्षद योगेश भाटी, शंकरलाल भाटी, बली सिंह, धर्मपाल, हनुमान मेघवाल, विनोद मेघवाल, हुकम सिंह, चेतराम, रमन वर्मा, मांगीलाल, रवि बोवरिया, विस्सू कुमार, मोहित, मुकेश कुमार, रामू सिंह, भानीराम आदि ने इंदिरा गांधी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके आदर्शों को अपने जीवन में ग्रहण करने का संकल्प लिया।
Post a Comment