सिंचाई पानी की मांग नहीं मानी गई तो 1 दिसंबर से उपखंड कार्यालय के समक्ष महापड़ाव
पीलीबंगा. इंदिरागांधी नहर क्षेत्र की नहरों में 4 में से दो समूह पानी चलाने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा द्वारा सोमवार को उपखंड कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रशासन के कामकाज को ठप किया गया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ों किसानों ने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर सरकार जल संसाधान विभाग द्वारा दो समूह में सिंचाई पानी देने की घोषणा शीघ्र नहीं की गई तो उनके द्वारा एक दिसंबर को पीलीबंगा उपखंड कार्यालय के समक्ष महापड़ाव डालकर आंदोलन किया जाएगा। आयोजित सभा को किसान सभा के अध्यक्ष गोपाल बिश्नोई, मेवाराम कालवा, पूर्व पंचायत समिति डायरेक्टर रामस्वरूप तरड़, सुखवीर सिंह कलेर, सूरतगढ़ ब्रांच अध्यक्ष रामदेव भादू, संजय गोदारा, सीताराम, रायसिंह जाखड़, कमला मेघवाल, पूर्व पालिकाध्यक्ष गंगाराम खटीक, रोहिताश स्वामी, कृष्ण लुगरिया, अनिल चौधरी, गगनदीप मान, रामचंद्र कस्वां, बनवारीलाल 22 एनडीआर, छात्र नेता निखिल बिश्नोई, हनुमान, जगदीश गुडेसर, नायब सिंह, अजायब सिंह, जगसीर सिंह, भाखड़ा संघर्ष समिति के नेता रामकुमार झोरड़, प्रेम शर्मा, हरिकृष्ण राहड़, माकपा जिला कमेटी सदस्य मनीराम मेघवाल ने संबोधित किया। इस दौरान कामरेड मनीराम मेघवाल के नेतृत्व में आंदोलनरत किसानों के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता एसडीएम डॉ. अवि गर्ग से हुई। वार्ता में भी प्रतिनिधिमंडल ने शीघ्र ही किसानों की मांग मानने पर एक दिसंबर से महापड़ाव शुरू करने की घोषणा की।
Post a Comment