अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मृतक सूरतगढ़ का निवासी
बड़ोपलमानकथेड़ी रोड पर सोमवार सुबह अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार की मौत हो गई। घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार रामकुमार पुत्र मोहनलाल सोनी निवासी वार्ड 17 सूरतगढ़ ने रिपोर्ट दी कि उसका भाई बजरंग सोनी (58), जो कि सूरतगढ़ में ही सुनार की दुकान करता था, सोमवार सुबह करीब साढे 9 बजे घर से बाइक लेकर दुकान की उगाही करने बड़ोपल मानकथेड़ी की तरफ आया था।
इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन चालक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को घटनास्थल से उठवाकर उसका कस्बे के सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। जांच अधिकारी एएसआई हरबंसलाल ने बताया कि अज्ञात वाहनचालक की तलाश की जा रही है।
Post a Comment