किसान आंदोलन - उपखंड कार्यालय, घेराव की तैयारी
पीलीबंगा : इंदिरा गांधी नहर क्षेत्र में किसानों को सिंचाई पानी रेगुलेशन में 4 में से दो ग्रुप में पानी देने की मांग को लेकर क्षेत्र के किसानों द्वारा अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में सोमवार को उपखंड कार्यालय, पीलीबंगा का घेराव किया जाएगा। सभा के गोपाल बिश्नोइ के अनुसार घेराव की तैयारी को लेकर रविवार को मनीराम मेघवाल, मेवाराम कालवा, कमला मेघवाल, सुखदेव सिंह झूरियां, कृष्ण लुगरिया, सरपंच प्रतिनिधि अवतार सिंह, शखी मोहम्मद के नेतृत्व में क्षेत्र के गांवों बड़ोपल, झूर्रियांवाला, ठाकरूवाला, 18 एसटीडी, दौलतांवाली, पीलीबंगा गांव, निहालपुरा, ओडांवाली ढ़ाणी और पंडितांवाली सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क कर किसानों को अधिकाधिक सख्या में इस घेराव में पहुंचने की अपील की गई। वहीं व्यापार मंडल, पीलीबंगा ने भी किसानों के इस आंदोलन को समर्थन दिया है।
www.pilibanga.com
Post a Comment