11 कन्याओं का सामूहिक विवाह हुआ, नगरपरिषद ने मौके पर ही दंपतियों को दिए विवाह प्रमाण-पत्र
पीलीबंगा : आकर्षकपरिधान पहनेसेहरा लगाए दूल्हे लाल जोड़े में सजी दुल्हनें तथा रंगीन वस्त्रों में सजे धजे बाराती। यह नजारा शुक्रवार को एकता मंच की ओर से महाशिवरात्रि पर्व पर गंगा पैलेस में जरूरतमंद परिवारों की 11 कन्याओं के सामूहिक विवाह के लिए आयोजित किए गए 12वें सामूहिक कन्यादान समारोह में देखते ही बनता था। सुबह से ही आकर्षक परिधानों में सजे दूल्हों के आने का क्रम शुरू हो गया था। 9 जोड़ों का आनंद कारज 2 का हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार कराए गए।
संस्था सदस्यों सहित अतिथियों में एसडीएम अवि गर्ग, तहसीलदार भंवरलाल परिहार, पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, पालिका उपाध्यक्ष जगदीश सोनी, ईओ बृजेश सोनी, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, सचिव पवन मित्तल, पूर्व अध्यक्ष बृजमोहन जिंदल, पार्षद गुलाब बंसल आदि ने दूल्हों के साथ आए बारातियों का स्वागत किया। सभी दूल्हे दुल्हनों ने मंच पर एक-दूसरे के गले में वरमाला डालकर साथ रहने की रस्म निभाईं।
वहीं पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा के निर्देशानुसार पालिका प्रशासन की ओर से समारोह में ही वर-वधुओं के विवाह का पंजीयन कर उन्हें प्रमाण पत्र सौंपे गए। संस्थाध्यक्ष राजेश गोयल ने एक नवविवाहित जोड़े को विवाह पंजीयन का प्रमाण-पत्र सौंपकर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस कार्य में पालिका के कनिष्ठ लिपिक सुरेंद्र कुमार, भरत सर्वटा लखवीर सिंह आदि का विशेष सहयोग रहा।
इन्होंने दी सेवाएं: इसआयोजन में नगर के प्रमुख दानदाताओं में 53 हजार 500 रुपए सीड्स एसोसिएशन, 35 हजार रुपए सचदेवा, 35 हजार रुपए व्यापार मंडल, 35 हजार रुपए किशनलाल ज्वैलर्स, 11 हजार रुपए लालवानी परिवार, 12 हजार रुपए संजय सिंगला, 11 हजार रुपए लखोटिया परिवार, 11 हजार रुपए अग्रवाल कैटल फीड्स, 5 हजार रूपए डॉ. एसके आसेरी, 11 वाटर कैंपर तरुण संघ, 11 हार सैट सुधीर बांठिया, 11 स्टील टोकनी दिनेश गारमेंट्स, 11 सूट गणपति इंपोरियम, 11 सूट पायल इंपोरियम, 11 सूट केसी इंपोरियम 11 छोटे सिलेंडर, पाइप रेगुलेटर अक्कू (एसबीबीजे) सहित कस्बे के ज्वैलर्स ने ज्वैलरी सामान देकर वर वधुओं को आशीर्वाद दिया।
सामूहिक विवाह में सूरज सिंह (4 एमएमआर, अनूपगढ़) ने गोगाबाई (वार्ड 25, पीलीबंगा) के, कुलदीप सिंह (46 एफ, मोडा) ने मनदीप कौर (अहमदपुरा) के, इमीलाल (23 एमएल) ने बंशो बाई (कालीबंगा) के, इंद्रसिंह (सिलवाला खुर्द) ने जगदीप कौर (29 एसटीजी) के, सेवाराम (4 आरआरडब्ल्यू) ने विमला (वार्ड 6, पीलीबंगा) के, हंसराज (मक्कासर) ने नीतू (29 एसटीजी, पीलीबंगा) के, लेखराम (2 केएनजे) ने ललिता (वार्ड 25, पीलीबंगा) के, गुरजंट सिंह (डबलीराठान) ने बबीता (सूरतगढ़) के, सिमरजीत सिंह (कालीबंगा) ने हरप्रीत कौर (खोसावाला) के, विजय सिंह (कालीबंगा) ने वीरपाल (खोसावाला) के तथा संदीप (वार्ड 25) ने सुनीता (वार्ड 25, पीलीबंगा) के गले में वरमाला डाली। आनंद कारज पाठी सोहनलाल फेरे पं. निरंजन शास्त्री ने कराए।
Post a Comment