ओड कम्युनिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया की बैठक आयोजित
पीलीबंगा| ओडकम्युनिटी काउंसलिंग ऑफ इंडिया (ओसीसीआई) की बैठक शुक्रवार को वार्ड 25 में स्थित भागीरथ मंदिर में हेमंत कालिया की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ओसीसीआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश कुमार मजोका उपस्थित थे। बैठक में संघ की जिला कार्यकारिणी का गठन कर रतन मांगल को जिलाध्यक्ष, रतीराम ओड, तोजेंद्र बनावत, सुंदरलाल, अशोक मांगल मुंशी मजोका को जिला उपाध्यक्ष, बंशी मांगल पीलीबंगा को महासचिव, रमेश गलगट (हनुमानगढ़) को जिला सहसचिव, सोम मुढाई को जिला कोषाध्यक्ष, लक्ष्मणदास को संगठन मंत्री, लालचंद को प्रचार मंत्री मनोनीत किया गया। इसके अलावा रमेश मजोका (नवां) को कार्यकारिणी में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। नवनियुक्त अध्यक्ष रतन मांगल ने बताया कि कार्यकारिणी का विस्तार आगामी बैठक में किया जाएगा।
Post a Comment