Header Ads

test

लाखों की चपत लगाकर फरार हुआ ई-मित्र संचालक राउंडअप

पीलीबंगा| बिजलीउपभोक्ताओं को लाखों की चपत लगाकर फरार हुए ई-मित्र संचालक को पुलिस ने राउंडअप कर लिया है। थाना प्रभारी विजय सिंह मीणा ने बताया कि आरोपी ई-मित्र संचालक रोहितपाल से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में कुछ और युवकों के भी नाम आने की संभावना है। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को मित्र संचालक की ठगी का शिकार हुए उपभोक्ता ओमप्रकाश पुत्र दयालाराम जाति जाट निवासी चक 5 एसजीआर ने थाने में उसके खिलाफ धोखाधड़ी कर बिजली बिल की राशि हड़पने के आरोप में मुकदमा दर्ज करवाया था। इससे पूर्व व्यापार मंडल कार्यालय रोड पर श्री श्याम ई-मित्र सेवा केंद्र का संचालन करने वाला रोहितपाल बिजली उपभोक्ताओं के लाखों रुपए हड़पकर फरार हो गया था। इसको लेकर उपभोक्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को एक शिकायत भी की थी। 


No comments