मंत्र दीक्षा एवं युवक परिषद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
पीलीबंगा | मंत्र दीक्षा, युवक परिषद की नव गठित टीम (२०१६-१७) का शपथ ग्रहण समारोह और जैन विद्या परीक्षा एवं
कार्यशाला परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र एवं पारितोषिक वितरण का आयोजन शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण की आज्ञानुवर्ती साध्वी श्री
जयप्रभा जी के सानिध्य में स्थानीय जैन भवन में किया गया |इसमें 31 बच्चों ने मंत्र दीक्षा स्वीकार की |
साध्वी कांत प्रभाजी ने त्रिपदी वंदना एवं नमस्कार मंत्र का जप कराकर
मंत्र दीक्षा की भूमिका तैयार की |
साध्वी श्री जयप्रभा जी ने अपने मंगल उदबोधन में बच्चों को प्रेरणा
देते हुए फरमाया कि “ आचार्य तुलसी एक स्वपनद्रष्टा
आचार्य थे| उन्होंने अपने जीवन में अनेक स्वप्न देखें उनमें एक स्वप्न था - बच्चों का निर्माण कैसे हो ? बच्चे
सतसंस्कारी कैसे बने इसके लिए एक प्रारूप तैयार किया गया - मंत्र
दीक्षा का | बचपन एक उर्वरा धरती है इसमें प्रारंभ में
जैसे संस्कारों का बीज वपन होगा वे सतसंस्कार जीवन भर काम आएंगे आज के बच्चे
भविष्य में देश, समाज व राष्ट्र को ऊंचा उठाने में अपना
योगदान देंगे | ” साध्वी श्री ने बच्चों को मंत्र दीक्षा
प्रदान करते हुए संकल्प स्वीकार करवाये | “
आचार्य श्री महाश्रमण जी का नमस्कार महामंत्र की महता पर विशेष
प्रवचन का एक ऑडियो क्लिप का प्रसारण भी सभा में किया गया | ज्ञानशाला के नन्हें मुन्ने
बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत की |
इस से पूर्व आज का कार्यक्रम का
प्रारंभ साध्वी श्री रोहितप्रभाजी द्वारा भिक्षु-अष्टकम से किया गया|
मंत्र दीक्षा
कार्यक्रम में मंत्र दीक्षा प्रभारी श्री पुनीत नौलखा, श्री राजकुमार वैद , अमित छाजेड़, राकेश नाहटा, हनुमान बोथरा
आदि ने सहयोग प्रदान किया | तेयुप अध्यक्ष श्री मुकेश छाजेड़ एवं मंत्री
श्री रुपेश सुराना ने मंत्र - दीक्षा की किट साध्वीश्रीजी को प्रदान की |
साध्वी श्री
कांतप्रभाजी ने गीतिका के द्वारा अपने विचार व्यक्त किए |
तेरापंथ युवक परिषद् की नव गठित टीम का शपथ ग्रहण कार्यक्रम में
आभातेयुप के पूर्व कोषाध्यक्ष श्री प्रदीपजी बोथरा ने शपथ पत्र द्वारा शपथ दिलवाई | श्री ओमप्रकाश
जी पुगलिया,श्री देवेंद्रजी बांठीया, श्रीमती
प्रतिभाजी दुगड़ ने अपने विचार प्रस्तुत किए |
जैन विद्या परीक्षा सप्ताह एवं कार्यशाला की
जानकारी श्री राज कुमार छाजेड़ एवं श्री संजय डागा ने दी
|
परीक्षार्थियों
को प्रमाणपत्र एवं पारितोषिक वितरण पूर्व आंचलिक अध्यक्ष श्री किशनलाल जी तातेड एवं जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के
मुख्य सलाहकार श्री बंसी लाल दुगड़
द्वारा किया गया |
श्री कमलापत जैन
ने श्री प्रदीपजी बोथरा को साहित्य देकर
सम्मान किया गया |
कार्यक्रम का
संचालन सतीश पुगलिया ने किया |
Post a Comment