Header Ads

test

तेरापंथ का 257 वा स्थापना दिवस मनाया



पीलीबंगा | तेरापंथ धर्मसंघ का 257 वा स्थापना दिवस के अवसर पर त्रिदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन शांतिदूत आचार्य श्री महाश्रमण की  सुशिष्या साध्वी श्री जयप्रभा जी के सानिध्य में स्थानीय जैन भवन में किया गया |
साध्वी श्री जयप्रभा जी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि "  तेरापंथ धर्मसंघ की स्थापना आचार्य भिक्षु द्वारा स्वत: हुई | तत्कालीन साधुत्व में आई आचार शिथिलता एवं सत्य के प्रति उनकी निष्ठा के फलस्वरुप उन्होंने सतपथ को चुना एवं अकेले ही सत्य पाने के लिए उस पर चल पड़े | पंथ चलाना उनका लक्ष्य नहीं था मगर ज्यों-ज्यों वे संघर्षों को झेलते हुए आगे बढते गए, कारवां बनता चला गया | तेरह की संख्या होने पर एक सेवग द्वारा कही गयी उक्ति - " हे प्रभो ! यह तेरह पंथ "  को तेरापंथ के रूप में आपने स्वीकार कर लिया | तेरापंथ जैसी मर्यादा एवं अनुशासन अन्यत्र कही मिलना कठिन है |
तेरापंथ में जन्म से ही यह संस्कार दिया जाता है की संघ हमारा है, इसके लिए हम समर्पित रहेंगे | क्योंकि विद्या,ज्ञान, स्वास्थ्य सब कुछ संघ की देन है | आचार्य निष्ठा, प्रचार निष्ठा , मर्यादा निष्ठा इस त्रिवेणी के आधार पर यह संघ विकासोन्मुख है| "
इस से पूर्व आज कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से श्रीमती विनोद छाजेड़ ने किया |
साध्वी श्री कांतप्रभाजी,शशि रेखा जी, एवं रोहितप्रभा जी ने भाषण एवं गीतिका के द्वारा अपने आराध्य को श्रद्धा सुमन अर्पित किए|
कार्यक्रम में श्रीमती पुष्पा  नाहटा, श्रीमती विमला  बांठीया, गणेश जैन, सीमा जैन, सिंपल जैन, प्रीति जैन, शायर जैन, संगीता जैन, सुशीला जैन, रुमन  जैन  ने भाषण एवं गीतिका द्वारा अपने विचार प्रस्तुत किए |
इस अवसर पर अखंड जप माला व धम्मजागरणा का कार्यक्रम भी हुआ |
कार्यक्रम का संचालन  देवेंद्र बांठीया ने किया|

No comments