निराकार से नाता जोड़े बगैर कल्याण असंभव
पीलीबंगा.संतुष्टिबिना शांति संभव नहीं है। यह विचार रविवार को निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित संत समागम में हरजीत कौर ने रखे। उन्होंने कहा कि संतोष भाव तब तक घर नहीं करता जब तक गुणों के भंडार परमात्मा से हमारा नाता नहीं जुड़ता। हरजीत कौर ने कहा कि जब तक चारों ओर अमन शांति का माहौल नहीं बनेगा इंसान मानसिक तनाव से मुक्त नहीं हो सकता। निराकार से नाता जोड़े बगैर कल्याण असंभव है। संत समागम को सरदारीलाल सहगल, ममता, सरोज, सीमा सलूजा, राजरानी आदि ने संबोधित किया।
Post a Comment