Header Ads

test

तेरापंथ युवक परिषद की कार्यकारिणी ने ली शपथ

पीलीबंगा. तेरापंथयुवक परिषद की नवगठित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण, दीक्षा मंत्र, जैन विद्या परीक्षा एवं जैन विद्या कार्यशाला के प्रमाण-पत्रों के वितरण का कार्यक्रम साध्वी लक्ष्मी कुमारी (ठाणा-4) के पावन सान्निध्य में रविवार को जैन भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी संजीव बांठिया, जैन विद्या परीक्षा के आंचलिक प्रभारी राजेंद्र आंचलिया अणुव्रत महासमिति के कार्यसमिति सदस्य प्रदीप बोथरा विशेष रूप से उपस्थित हुए। तेयुप मंत्री अंकुर जैन ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ साध्वी नियति यशा के मंगलाचरण से हुआ। इसके उपरांत साध्वी लक्ष्मी कुमारी ने मंत्र दीक्षा का महत्व बताते हुए 30 बच्चों को मंत्र दीक्षा दिलवाई। तेरापंथ युवक परिषद के क्षेत्रीय प्रभारी संजीव बांठिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलवाई। इसके बाद जैन विद्या परीक्षा जैन विद्या कार्यशाला के प्रमाण-पत्रों का वितरण अतिथियों द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप बोथरा, संजीव बांठिया राजेंद्र आंचलिया ने विचार व्यक्त किए और नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम के अंत में साध्वी लक्ष्मी कुमारी ने प्रेरणा पांथय प्रदान किया। आगंतुक अतिथियों का तेरापंथ युवक परिषद द्वारा साहित्य प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संयोजन संजय डागा एवं अंकुर जैन ने संयुक्त रूप से किया।

No comments