Header Ads

test

Fwd: नए भर्ती नियम निरस्त करने की मांग

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने 1 जनवरी 2006 से लागू नवीन भर्ती नियम निरस्त करने की मांग राज्य सरकार से की है। जिलाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल जिला मंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि नवीन भर्ती नियम के अंतर्गत अध्यापकों को नियुक्ति के प्रथम दो वर्ष तक फिक्स वेतन पर रखा जाता है। इस अवधि में उन्हें अन्य भत्ते नहीं दिए जाते हैं। इसके अलावा संघ ने पेंशन नियम जनवरी 2004 के बाद नियुक्त अध्यापकों को पूर्व की भांति चिकित्सा पुनर्भरण की सुविधा दिए जाने, पेंशन ग्रेच्युटी, कंप्यूटेशन का लाभ देने, एसएसए पंचायतीराज अध्यापकों को प्रत्येक माह की एक तारीख को वेतन देने की मांग भी राज्य सरकार से की है। 



--
Satish Jain Puglia
(9310796823)

No comments