Header Ads

test

वृद्धा की गुमशुदगी दर्ज

पीलीबंगा. एकवृद्धा के घर से लापता होने की सूचना को लेकर उसके पुत्र ने गुरुवार को थाने में गुमशुदगी कराई है। थाने में दी गई रिपोर्ट के मुताबिक लापता वृद्धा के पुत्र दर्शन सिंह ने बताया कि उसकी माता मुख्तयार कौर 75 पत्नी चेतराम जाति बाजीगर निवासी वार्ड 24, जो मानसिक रूप से बीमार थी, गत मंगलवार को सुबह 9 बजे अपने घर से किसी को कुछ बताए बिना निकल गई है। ढूंढने की काफी कोशिश की परंतु उसका कहीं भी पता नहीं चला। 

No comments