Header Ads

test

राजस्वअपील अिधकारी न्यायालय वहीं रहे

पीलीबंगा.  भारतीय किसान संघ द्वारा  गुरुवार को राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय को पुन: हनुमानगढ़ में स्थापित करने की मांग करते हुए मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया। संघ के अध्यक्ष रामकुमार धारणियां के अनुसार राजस्व अपील अधिकारी न्यायालय को हनुमानगढ़ से हटाए जाने से पीलीबंगा तहसील के राजस्व संबंधी मामलों में यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। गौरतलब है कि उक्त न्यायालय में काफी प्रकरण लंबित पड़े हैं। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र डेलू, जिला महामंत्री प्रगट सिंह बराड़, मनीराम धारणियां, कृष्ण तरड़ सहित अनेक संघ सदस्य मौजूद थे। 

No comments