Header Ads

test

वेतन के लिए वार्षिक बजट जारी हो

पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) जिला शाखा हनुमानगढ़ ने सभी शिक्षकोंं के वेतन के लिए एक मुश्त वार्षिक बजट जारी करने की मांग राज्य सरकार से की है। संघ के जिलाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल व जिला मंत्री जगदीश वर्मा ने बताया कि पंचायतीराज व सर्व शिक्षा अभियान (एसएसए) में कार्यरत अध्यापकों के वेतन के लिए टुकड़ों में बजट जारी करने की परंपरा के चलते इस वर्ग के अध्यापकों को कई बार वेतन देरी से मिलता है। इस समस्या को लेकर बार-बार संघ को आंदोलन व प्रदर्शन करने पड़ते हैं। इसके अतिरिक्त संघ ने जिले के समस्त अध्यापकों की एसआई व जीपीएफ. पास बुक शीघ्र पूरी व प्रमाणित करवाने की भी मांग राज्य सरकार से की है। 

No comments