Header Ads

test

एनएसडब्ल्यू माइनर की टेल पर नहीं पहुंच रहा पानी

पीलीबंगा. भाखड़ा वितरिका से निकलने वाली नौरंगदेसर नहर की ब्रांच एनएसडब्ल्यू माइनर की टेल पर पानी नहीं पहुंचने से किसान सिंचाई पानी से वंचित हैं। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों द्वारा गौर नहीं करने के कारण किसानों में रोष है। चक 9 व 10 एनएसडब्ल्यू के किसान भूर सिंह, कैलाश शर्मा , राकेश सिहाग, मोहनलाल घिंटाला, तोजेंद्र सिंह, जगदीश सिंह, गुरुमुख सिंह , मेजर सिंह ने बताया कि एनएसडब्ल्यू नहर का निर्माण वर्ष 1975 में हुआ था तब से सन 1995 तक नहर की टेल तक पानी पहुंचता था लेकिन इसके बाद टेल तक कभी भी पानी नहीं पहुंचने के कारण किसान मजबूरीवश ट्यूबवैलों से सिंचाई कर अपने खेतों में फसल का उत्पादन कर अपनी आजीविका चलाते आ रहे हैं। कई किसान तो कृषि कार्य छोड़कर अन्यत्र ही चले गए हैं। किसानों ने बताया कि इस समस्या से कलेक्टर को लिखित मे अवगत कराने के बावजूद जल संसाधन विभाग के अधिकारी उनकी सुध लेने को तैयार नहीं हैं। किसान भूरसिंह ने बताया कि टेल तक पानी पहुंचने की मांग को लेकर किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही पीलीबंगा विधायक द्रोपती मेघवाल से मिलेगा। यदि फिर भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो पीडि़त काश्तकारों को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। 

No comments