पीलीबंगा | पुलिस ने रविवार को चक 2 एमओडी निवासी सुंदरपाल के घर से चोरी किए गए 19 बाइक बरामद किए। एएसआई घूकर सिंह ने बताया कि इसी मामले में जेसी हुए आरोपी राजेश, बंटी को सोमवार को न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर यहां लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि आरोपी सुंदरपाल को रविवार को रावतसर की अदालत में पेश किया व न्यायालय से एक दिन का पुलिस रिमांड मंजूर करवाया।
Post a Comment