पीलीबंगा. पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात के कारण निकटवर्ती गांव पंडितांवाली की गलियों में पानी भर जाने से ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण अजयकुमार वर्मा, गोपीराम सुथार, आजाद कुमार जांगिड़ व महावीर जंगला ने बताया कि पीलीबंगा से रावतसर की ओर जाने वाली सड़क बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने से कई दुर्घटनाएं इस सड़क पर हो चुकी हैं। कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत करवाए जाने के बावजूद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए शीघ्र ही इस सड़क का मरम्मत कार्य शुरू करवाने की मांग की है।
Post a Comment