जमीन विवाद को लेकर परस्पर मामले दर्ज
पीलीबंगा. चक 25 एसटीजी में जमीन विवाद को लेकर परस्पर मुकदमे दर्ज हुए। चक 26 एसटीजी निवासी छैलकंवर ने सोमवार को थाने में रिपोर्ट दी कि पन्नेसिंह आदि ने उनकी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया। उधर, पन्नेसिंह ने बताया कि 19 मार्च को जब वह अपने खेत में गया तो उसके भतीजे रणजीतसिंह व जयसिंह आदि को जमीन जोतने से मना किया। इस पर वे नहीं माने। पन्नेसिंह ने आरोप लगाया कि रणजीत व जयसिंह आदि उसकी जमीन पर कब्जा करने की फिराक में है।
Post a Comment