कथा शुरू, कलश यात्रा निकाली
पीलीबंगा. तहसील क्षेत्र के चक 24 एसटीजी में स्थित श्री राधा-कृष्ण जी के मंदिर में सोमवार को श्री मद्भागवत कथा का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। कथा प्रवक्ता राजेंद्रसिंह शेखावत व भंवरसिंह गिरावड़ी ने बताया कि सर्वप्रथम कथावाचक कृष्णदास जी महाराज (मेहंदीपुर बालाजी) के सान्निध्य में श्रीमद्भागवत की विधिवत रूप से पूजा-अर्चना करवाई। इसके उपरांत कलश यात्रा निकाली गई, जोकि गांव के विभिन्न चकों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची। कलश यात्रा का कई जगह ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने बताया कि कथा का समय सुबह 11 से शाम पांच बजे तक रहेगा। कथा का समापन आठ अप्रैल को होगा।
Post a Comment