कलश यात्रा निकाली, भागवत कथा शुरू
पीलीबंगा. श्री कालका माता मंदिर में श्रीमद् भागवत कथा के आयोजन को लेकर मंगलवार को कस्बे में कलश यात्रा निकाली। इसके बाद मंदिर में कथा शुरू हुई। कलश यात्रा वार्ड सात में स्थित श्री दुर्गा मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य मार्गों से होती हुई कथास्थल पर विसर्जित हुई। कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत किया गया। यात्रा के आगे श्री अग्रवाल पीरखाना व मंदिर सेवा समिति के पदाधिकारी और श्रद्धालु नाचते-गाते हुए चल रहे थे। समिति अध्यक्ष सतपाल गर्ग ने बताया कि कथा आठ अप्रैल तक चलेगी। आठ अप्रैल को सुबह सवा सात बजे हवन व रात को माता का जागरण होगा। कथा का समय सुबह साढ़े नौ बजे से साढ़े 11 बजे तक शाम को साढ़े तीन बजे से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।
Post a Comment