Header Ads

test

तीन सटोरिये पकड़े, 33 हजार रुपए बरामद

पीलीबंगा. पुलिस ने गश्त के दौरान अलग-अलग स्थानों से तीन जनों को पर्ची सट्टे की खाईवाली करते 33 हजार तीन सौ अस्सी रुपए नगदी सहित गिरफ्तार किया। एसआई मंगलाराम ने नेहरू धर्मशाला के पास से वार्ड-19 विजयनगर के दीवानचंद अरोड़ा को 22 हजार आठ सौ दस रुपए सहित, पुराने बस स्टैंड से वार्ड-13 के कालूराम वर्मा को 10 हजार एक सौ दस रुपए सहित तथा वार्ड-चार के दौलत सिंह राजपूत को चार सौ साठ रुपए नगदी सहित पकड़ा। 

No comments