Header Ads

test

साहित्यकार बलविंद्र भनौत व कवि निशांत बने ब्रांड एंबेस्डेर

पीलीबंगा।नगरपालिका प्रशासन ने कस्बे के दो वरिष्ठ साहित्यकारों को स्वच्छ भारत अभियान के तहत ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया है। ईओ पूजा शर्मा के अनुसार साहित्यकार बलविंद्र भनौत व कवि निशांत को पालिका द्वारा ब्रांड एंबेसेडर नियुक्त किया गया है जो पालिका क्षेत्र में आमजन को सफाई के प्रति जागरूक करने में पालिका प्रशासन का सहयोग करेंगे। 

No comments