कुत्तों के हमले से दम तोड़ रहे वन्य जीव
पीलीबंगा. वन्य जीव क्षेत्र में मूक वन्य जीव शिकारी कुत्तों के हमले से दम तोड़ रहे हैं। सप्ताह भर में लखासर क्षेत्र में काले हिरणों पर कुत्तों के आक्रमण की अनेक घटनाएं हो चुकी हैं। इनमें 4 काले हिरण तथा एक नीलगाय की मौत हो चुकी है।जंभेश्वर पर्यावरण एवं जीव रक्षा संस्था के प्रदेश महामंत्री अनिल बिश्नोई ने बताया कि गुरुवार को चक 11 एलकेएस में जंगली कुत्तों के आक्रमण से काले हिरण का पैर टूटा गया, जिसकी थोड़ी देर बाद ही मौत हो गई। इसके बाद शुक्रवार को चक 9 एलकेएस में गोङ्क्षवद टाक के खेत में कुत्तों द्वारा घायल किया हुआ एक हिरण मिला। वन्य जीवों को बचाने के लिए प्रवीण धारणियां, धर्मवीर, अनिल स्याग, विजयपाल स्याग आदि का सहयोग रहा।
Post a Comment