होली की उमंग, चंग की थाप पर झूमे लोग
पीलीबंगा. पीलीबंगा सांग समिति की ओर से होली फागोत्सव के तहत आयोजित चंग धमाल का कार्यक्रम बुधवार रात को भी जारी रहा। कलाकारों ने चंग की थाप पर होली के गीत गाए। राजस्थानी संस्कृति से ओतप्रोत कार्यक्रम में समिति के वरिष्ठ कलाकार मालचंद सारस्वत, चौथमल सैनी, हुकमचंद सैनी, भंवरलाल माली, भंवरलाल वाल्मीकि व शंकरलाल ने गीत प्रस्तुत किए। इस मौके पर मदनलाल बंसल, लालचंद यादव, रामकुमार कासनियां आदि मौजूद थे।
Post a Comment