राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत चेक वितरित किए
पीलीबंगा. कृषि उपज मंडी समिति सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत मंगलवार को पात्र परिवारों को चेक वितरित किए गए। अध्यक्षता चेयरपर्सन सावित्री देवी मेघवाल की। इस दौरान पात्र परिवारों को दो लाख 15 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वितरित किए गए। समिति सचिव मोहनलाल मीणा ने बताया कि जाखड़ावाली की प्रियंका पुत्री साहबराम जाट को अंग भंग होने पर 15 हजार रुपए का चेक दिया गया। वहीं चक 2 एलबीएम के राजेंद्र सिंह पुत्र बचन सिंह रायसिख को कृषि कार्य करते समय पत्नी की मृत्यु होने पर एक लाख, खरलियां के सुखवीर सिंह पुत्र गुरतेज सिंह जट सिख को रीढ़ की हड्डी टूटने पर 50 हजार, लिखमीसर के हेतराम पुत्र श्रीराम स्वामी व 10 एसपीडी के इंद्राज पुत्र पप्पूराम मेघवाल को एक हाथ कटने पर 25-25 हजार रुपए की सहायता राशि के दौरान चेक दिए गए। इस मौके पर समिति उपाध्यक्ष दर्शनलाल जिंदल, सदस्य हरविंद्र सिंह गिल, अनूप गोदारा, योजना प्रभारी साहबराम बिश्नोई, पर्यवेक्षक पतराम रिणवां, वरिष्ठ लिपिक जगदीश राय, लक्ष्मणसिंह व मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।
Post a Comment