Header Ads

test

सोना 100, चांदी 300 रुपए तेज

ग्राहकी का जोर बने रहने से मंगलवार को सोना जेवराती 100 रुपए बढ़कर 29,200 रुपए प्रति दस ग्राम पहुंच गया। सोना स्टैंडर्ड भी इतनी ही बढ़त के साथ 31,000 रुपए पहुंच गया। वापसी के भाव भी 100 रुपए बढ़कर 28,600 रुपए प्रति दस ग्राम हो गए। उधर, औद्योगिक इकाइयों की लिवाली निकलने से चांदी भी 300 रुपए तेज हो गई। चांदी रिफाइन इस बढ़त से 47,800 रुपए प्रति किलो और चांदी (999) भी 300 रुपए बढ़कर 48,300 रुपए प्रति किलो पहुंच गई। कलदार पूर्व स्तर पर टिका रहा। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में चांदी 20 डॉलर या करीब एक प्रतिशत तेज हुई। वहीं सोना भी नौ डॉलर तेज होकर 1334 डॉलर के स्तर पर पहुंच गया। भाव इस प्रकार रहे:- चांदी (999) 48,300, चांदी रिफाइन 47,800 रुपए प्रति किलो। चांदी कलदार 84,000 रुपए प्रति सैकड़ा। सोना स्टैंडर्ड 31,000 रुपए, सोना जेवराती 29,200 रुपए, वापसी 28,600 रुपए प्रति 10 ग्राम। 

No comments