सड़कें व नालियों का निर्माण कार्य शुरू
पीलीबंगा. पालिका प्रशासन ने वार्ड 17 की आखिरकार सुध ले ही ली। पालिका प्रशासन ने वार्ड में सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू कर दिया है। वार्डवासी लंबे समय से सड़क व नालियां बनाने की मांग कर रहे थे। इससे पहले वार्डवासियों ने नगर पालिका के खिलाफ प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया था। वार्डवासी देवीलाल मांवर, पवन लुगरिया, राधेश्याम डाबला, रमजान जोइया, विनोद खुडिय़ा व सोनू आदि ने बताया कि वार्ड में सड़कें बनने से लोगों का सफर आसान होगा। वहीं नालियां बनने से पानी निकासी की समस्या से निजात मिलेगी।
Post a Comment