Header Ads

test

सफाई अभियान के तहत सफाई कार्य का निरीक्षण

पीलीबंगा. सफाई अभियान के तहत बुधवार को पत्रकार मार्ग पर बने गंदे नाले की सिल्ट निकाली गई। कार्यवाहक स्वच्छता निरीक्षक मोहम्मद रमजान ने बताया कि इस दौरान पालिकाकर्मियों द्वारा नाले के अंदर से काफी समय से जमा सिल्ट को जेसीबी व कस्सी की सहायता से निकाला गया। सफाई कार्य का निरीक्षण पालिका अधिशासी अधिकारी राकेश मेहंदीरत्ता, पार्षद राजकुमार सुथार व मदन मेट ने किया। 

No comments