धक्का बस्ती का नाम बदलकर गांधी कॉलोनी रखने की मांग
पीलीबंगा. वार्ड नं. 5 की समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए श्री सिंह सभा अध्यक्ष सुखमंद्रङ्क्षसह रमाणा ने बुधवार को विधायक द्रोपती मेघवाल को ज्ञापन सौंपा। रमाणा ने विधायक को बताया कि वार्ड में पशु चिकित्सालय मार्ग स्थित भगतसिंह चौक पर लगी मूॢत काफी छोटी है, जो दिखाई नहीं देती। इसकी सुरक्षा के लिए चौक के चारों तरफ लोहे की ग्रिल बनाकर स्ट्रीट लाइटें लगाने की मांग की गई है। उन्होंने शहर की धक्का बस्ती का नाम बदलकर गांधी कॉलोनी रखने की मांग भी की।
Post a Comment