Header Ads

test

'D' Block के पीछे सड़क बनवाने की मांग

पीलीबंगा | नवीन मंडी यार्ड में डी ब्लॉक के व्यापारियों ने ब्लॉक के पीछे सड़क बनाने की मांग करते हुए बुधवार को ज्ञापन कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष को सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि ब्लॉक डी में दुकानों के पीछे सड़क का निर्माण हुआ है, परंतु सड़क व नाली के मध्य इंटरलॉङ्क्षकग नहीं होने से सड़क टूट रही है। इस समस्या से मंडी समिति सचिव, व्यापार मंडल अध्यक्ष व विभाग के कनिष्ठ अभियंता को अवगत कराया, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हुआ है। व्यापारियों ने शीघ्र समाधान नहीं होने पर आंदोलनात्मक कदम उठाने की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में पवन कुमार, धर्मवीर, विकास जौहरी और नारायणदास बंसल आदि व्यापारी शामिल थे। 

No comments