देर रात तक चला बीईईओ का घेराव
पीलीबंगा. राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत उपशाखा पीलीबंगा की ओर से बीईईओ कृष्णलाल सिहाग की हठधर्मिता, वादाखिलाफी, 5 सितंबर 2013 के समझौते की अवहेलना, प्रतिनिधिमंडल से दुव्र्यवहार आदि को लेकर 27 जनवरी को शाम 5 बजे से बीईईओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव शुरू किया गया। समय पर वेतन, डीए एरियर, फिक्सेशन एरियर, बोनस तथा बीईईओ कार्यालय में व्याप्त अनियमितताओं आदि से आक्रोशित शिक्षकों ने स्थानीय बीईईओ कार्यालय का घेराव किया। शिक्षक देर रात तक घेराव स्थल पर जमे रहे। इसी बीच घेराव स्थल पर पहुंचे तहसीलदार नरेश कुमार की उपस्थिति में संघ के प्रतिनिधिमंडल व बीईईओ कृष्ण सिहाग के बीच प्रदर्शनकारी शिक्षकों के 12 सूत्री मांगपत्र पर वार्ता हुई। संघ मंत्री राजेंद्र सिंह सक्सेना ने बताया कि सबसे पहले बीईईओ ने 22 जनवरी को संघ के प्रतिनिधिमंडल के साथ हुए दुव्र्यवहार के लिए खेद व्यक्त किया। बीईईओ व प्रतिनिधिमंडल के बीच हुए समझौते पर रात को करीब साढ़े दस बजे हस्ताक्षर हुए। वार्ता प्रतिनिधिमंडल में प्रांतीय संरक्षक रामप्रताप सिहाग, जिलाध्यक्ष प्रवीण कासनियां, जिला मंत्री जगदीश वर्मा, जिला प्रवक्ता हरलाल ढाका, तहसील अध्यक्ष बिहारीलाल कड़वासरा, तहसील मंत्री राजेंद्र सिंह सक्सेना, जिला उपाध्यक्ष मनोहरलाल बंसल शामिल थे। घेराव स्थल पर हुई सभा को साहबराम भादू, ओम थोरी आदि ने संबोधित किया। गौरतलब है कि उपशाखा पीलीबंगा की ओर से इसी 12 सूत्री मांगपत्र को लेकर स्थानीय बीईईओ कार्यालय के समक्ष 16 अगस्त से 5 सितंबर तक क्रमिक धरना दिया गया था।
Post a Comment