जरूरतमंद महिला को दी सहायता
पीलीबंगा. असहाय गरीब महिला को आश्रय स्थल बनाकर दिए जाने को लेकर समाज सेवी संस्था समर्पण की मुहिम के चलते ग्राम पंचायत डींगवाला के एक समाज सेवी समिंद्र पाल सिंह गिल के सहयोग से विधायक द्रोपती मेघवाल ने 11 हजार रुपए का चेक बुधवार को जरूरतमंद महिला को सौंपा। इस अवसर पर विधायक द्रोपदी मेघवाल, डींगवाला सरपंच छिंद्र कौर, संस्था सचिव महावीर अरोड़ा, संस्था उपाध्यक्ष भगवान राम, जगदीश मेघवाल, सहीराम आदि मौजूद थे।
Post a Comment