आज शाम 5 बजे थमेगा चुनावी शोरगुल : डोर-टू-डोर जनसंपर्क पर रहेगा जोर
चुनाव प्रचार का शोर शुक्रवार शाम 5 बजे थम जाएगा। इसके बाद प्रत्याशी और उनके समर्थक डोर टू डोर जनसंपर्क कर सकेंगे। जनसभा, ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग, रोड शो, रैली आदि पर रोक रहेगी। जिला मुख्यालय से अधिक दूरी पर स्थित मतदान केंद्रों के लिए मतदान दलों की रवानगी भी शुरू होगी। इस बीच प्रचार के अंतिम दिन कई स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
शराब की बिक्री पर रहेगी रोक
चुनाव के मद्देनजर जिले में शुक्रवार शाम 5 बजे से 1 दिसंबर शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। शराब की तस्करी रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब सीमा पर विशेष निगरानी बरती जा रही है।
चुनाव के मद्देनजर जिले में शुक्रवार शाम 5 बजे से 1 दिसंबर शाम 5 बजे मतदान प्रक्रिया पूरी होने तक शराब की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। शराब की तस्करी रोकने के लिए हरियाणा और पंजाब सीमा पर विशेष निगरानी बरती जा रही है।
Post a Comment