मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न : करीब 85.56 प्रतिशत मतदान
पीलीबंगा | पीलीबंगा विधानसभा क्षेत्र में रविवार को करीब 85.56 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। मतदान के दौरान विधानसभा क्षेत्र के कुल 248 बूथों में से एक-दो बूथों पर कार्यकर्ताओं में छुटपुट कहासुनी के अलावा किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। ग्रामीण क्षेत्रों में उपखंड एवं निर्वाचन अधिकारी होशियार सिंह व तहसीलदार नरेश जोशी एवं थाना प्रभारी हरजिंद्र सिंह के नेतृत्व में जोनल मजिस्ट्रेट व मोबाइल पुलिस टीमें गश्त करती रहीं। इस दौरान बाजार में लोग अलग-अलग झुंड बनाकर जीत-हार के कयास लगाते नजर आए। मतदान को लेकर जहां पूरे दिन क्षेत्र में गहमा-गहमी रही वहीं मतदाताओं में भी मतदान को लेकर उत्साह देखने को मिला। प्रथम बार अपने मत का उपयोग करने वाले युवाओं में तो यह जोश देखते ही बनता था। प्रथम बार मतदान करने वाले निकटवर्ती गांव पंडितांवाली के युवा सुभाष नायक व उसके साथियों ने बताया कि मतदान का हक पाकर वे अब स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Post a Comment