Header Ads

test

नवनिर्मित बहुमंजिला मकान आग से जलकर राख हुआ

पीलीबंगा | कस्बे के वार्ड 15 में एक नवनिर्मित बहुमंजिला मकान में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग से सामान जलकर खाक हो गया। सदस्य बाल-बाल बच गए। तुलसीराम चमडिय़ा के नवनिर्मित तीन मंजिला मकान में रात को आग लग गई। घटना के वक्त तुलसीराम का पुत्र मनीष, पुत्रवधु व पत्नी घर में सो रही थी। जब तक उन्हें घटना का पता लगा तब तक आग पूरे घर में फैल चुकी थी। तीनों ने बड़ी मुश्किल से मकान से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। सूचना मिलते ही डेरा सच्चा सौदा ब्लॉक पीलीबंगा के सेवादार सतीश इंसा के नेतृत्व में मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। आग इतनी भयंकर थी कि इस तीन मंजिला इमारत के अंदर से कोई भी जगह आग की चपेट में आने से नहीं बच सकी। आग से घर का सारा फर्नीचर, कपड़े, घरेलू सामान, नगदी, जेवरात आदि जलकर राख हो गए। घटनास्थल से मिली जानकारी के अनुसार घटना से करीब एक घंटा पूर्व मकान मालिक तुलसीराम चमडिय़ा घर में बने खाटूश्याम जी के मंदिर में दीप प्रज्ज्वलित कर किसी शादी समारोह में शरीक होने के लिए घर से चले गए और परिवारजन उनके जाने के बाद कमरों में जाकर सो गए। मंदिर में जल रहे दीप से आग लगने की आशंका है। 

No comments