Header Ads

test

पुनर्वास, सफाई और पानी निकासी के मुद्दे छाए :पालिका मंडल की साधारण सभा

पीलीबंगा. पालिका मंडल की साधारण सभा की बैठक गुरुवार को वार्ड 2 के सामुदायिक केंद्र में पालिकाध्यक्षा शकीला गोदारा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पारित किए गए। बैठक में नगर के गंदे पानी की निकासी, सफाई व्यवस्था, अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बेघर हुए परिवारों को पुर्नवासित करने, बीपीएल व निम्न श्रेणी के परिवारों को भूखंड आबंटित करने व वार्डों में बीपीएल परिवारों की सर्वे करवाने आदि के मुद्दें छाए रहे। 
इससे पूर्व बैठक शुरू होते ही भाजपा पार्षद महेश चतुर्वेदी ने, गत बैठक के जिन एजेंडों की पालना की गई है, उनके बारे में जानकारी मांगते हुए बोर्ड के समक्ष खुलासा करने की मांग की। पार्षद राजकुमार सुथार ने नगर के पत्रकार मार्ग पर निर्माणाधीन गंदे पानी के नाले पर सवालिया निशान लगाते हुए इसकी जांच करवाने की मांग की, जिस पर ईओ राकेश मेहंदीरत्ता ने बताया कि नाले का निर्माण जयपुर की टीसीएल कंपनी द्वारा करवाया जा रहा है। फिर भी नाले के निर्माण के संबंध में तकनीकी अधिकारियों द्वारा जांच करवाकर रिपोर्ट राज्य सरकार को भेजी गई है। पार्षद राजू सुथार ने नगर के विकास के मुद्दे पर उक्त नाले के निर्माण का दायित्व पालिका प्रशासन से लेेने की मांग करते हुए इस संबंध में एक कमेटी गठित करने का सुझाव दिया। पार्षद नंदलाल शर्मा ने वार्ड 16 में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान बेघर हुए परिवारों को जगह देने, कस्बे के सभी वार्डों में बीपीएल सर्वे करवाने, पालिका उपाध्यक्ष कमलापति जैन ने बीपीएल परिवारों को भूखंड आबंटित करने, वार्ड 3 की पार्षद कमलेश मरेजा ने सांसी समाज के लोगों को बसाने, पार्षद राजू सुथार ने कस्बे के विभिन्न वार्डों में अतिवृष्टि से प्रभावित परिवारों का सर्वे करवाकर मुआवजा देने की मांग की। पत्रकारों को भूखंड आबंटित करने को लेकर बोर्ड ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करते हुए कमेटी में पार्षद हरङ्क्षवद्र ङ्क्षसह गिल व सुरेन्द्र गांधी को शामिल किया। भाजपा पार्षद महेश चतुर्वेदी ने पालिका प्रशासन पर पट्टे जारी करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि पालिका कर्मचारियों द्वारा लोगों को पट्टे देने में आनाकानी कर उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है। पार्षद संजीव रामगढिय़ा ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि उनके वार्ड में एक भी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बीपीएल आवास योजना का ला भ नहीं मिला है। जिस पर ईओ ने पात्र लोगों के फार्म भरवाकर उनकी पात्रता की जांच करवाकर उन्हें योजना का लाभ दिए जाने का भरोसा दिलाया। बैठक में गांधी स्टेडियम का विकास करने, अग्रवाल पीरखाना सेवा समिति को नि:शुल्क भूखंड आबंटित करने, रामलीला मंचन हेतु जगह देने सहित कस्बे के विभिन्न चौकों का नामकरण करने के मुद्दों पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए। अंत में पालिकाध्यक्षा ने सदन में उपस्थित सभी पार्षदों व पत्रकारों सहित अन्य लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया। 

No comments