Header Ads

test

शिक्षकों की मांगें मानी, धरना समाप्त

पीलीबंगा. ब्लॉक खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में अनियमितताओं, भ्रष्टाचार, बीईईओ कार्यालय में खाली पदों को भरने व छात्रवृति घोटाले की जांच कराने आदि मांगों को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने गुरुवार को शिक्षा मंत्री का पुतला फूंका। कार्यक्रम में संगठन से जुड़े जिले भर के शिक्षकों ने भाग लेकर बीईईओ की कार्यप्रणाली की जमकर ङ्क्षनदा करते हुए अपना आक्रोश व्यक्त किया। आज तय कार्यक्रम के अनुसार बड़ी संख्या में धरनास्थल पर शिक्षक प्रतिनिधि एकत्रित हुए और यहां से शिक्षा मंत्री के पुतले को लेकर बाजार के मुख्य मार्गों से होते हुए बीईईओ कार्यालय के समक्ष पहुंचे। यहां पर शिक्षक संघ प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी व प्रशासन को शिक्षक संघ की मांगों के प्रति गंभीर नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए आक्रोश व्यक्त करते हुए नारेबाजी कीं। इसके बाद सामूहिक रूप से शिक्षा मंत्री के पुतले को जलाया गया। पुतला दहन के उपरांत सभी शिक्षकों ने बीईईओ कार्यालय का अनिश्चितकालीन घेराव प्रारम्भ कर दिया। संघ के मंत्री राजेन्द्र ङ्क्षसह सक्सेना ने बताया कि जब तक उनकी मांगों के प्रति शिक्षा अधिकारियों द्वारा कोई संतोषजनक जबाव नहीं दिया जाता उनका घेराव अनवरत जारी रहेगा। इस दौरान बीईईओ कार्यालय के समक्ष भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात रहा। उधर देर शाम हुई वार्ता में शिक्षकों की मांगें मान लिए जाने पर धरना स्थगित कर दिया गया। 

No comments