जयपुर रैली को सफल बनाएं
पीलीबंगा. वरिष्ठ भाजपा नेता मोदी की 10 सितंबर को जयपुर में प्रस्तावित रैली को सफल बनाने को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुधवार शाम कृषक विश्राम गृह में प्रभारी जसपालसिंह की अध्यक्षता में हुई। पूर्व विधायक धर्मेन्द्र मोची, नगर अध्यक्ष अरविन्द जोशी, महामंत्री सुनील सैन, रावतसर देहात मंडल अध्यक्ष हरीराम सैनी, भाजपा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुखचैनसिंह गहलोत, देहातमंत्री हनुमान छींपा, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फण्डा, प्रेस प्रवक्ता डॉ. भागीरथ कौशिक, जगतपाल निवाद, संदीप सिहाग, गिरधारीलाल मक्कड़, अनिल ईशरवाल, बलराम भांभू, ओमप्रकाश गोस्वामी, हरीश गोदारा, गेजासिंह, कश्मीरसिंह, अनूप गोदारा, पालाराम झाझडिय़ा, कृष्ण शर्मा, रामकुमार पारीक, रामपाल गाट, देवीलाल वर्मा, प्रदीप जाखड़ आदि ने भाग लिया।
Post a Comment