रीडिंग कैंपेन अभियान की समीक्षा
पीलीबंगा. रीडिंग कैम्ंपेन अभियान की सफलता को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक गुरुवार को सर्व शिक्षा अभियान के परियोजना समन्वयककी अध्यक्षता में हुई। एपीसी कृष्ण गहलेात ने अभियान के बारे में जानकारी दी। रीडिंग कैंपेन अभियान की समीक्षा करके कमजोर विद्यार्थियों को गु्रप में बांटकर अध्ययन करवाने की बात कही।
Post a Comment