Header Ads

test

श्रमिकों का प्रदर्शन

पीलीबंगा. गांव लौंगवाला के मनरेगा श्रमिकों द्वारा सोमवार को पंचायत समिति कार्यालय पर प्रदर्शन कर विकास अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। मनरेगा कार्य शुरू नहीं होने से नाराज श्रमिक बड़ी संख्या में पंचायत समिति कार्यालय के समक्ष एकत्रित हुए और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को लेकर व ग्राम सेवक व सहायक सचिव द्वारा महिला श्रमिकों के साथ दुव्र्यवहार करने की शिकायत करते हुए विकास अधिकारी को एक ज्ञापन भी सौंपा। धरनास्थल पर सभा को माकपा के तहसील सचिव मनीराम मेघवाल, किसान नेता गोपाल बिश्नोई, उपप्रधान कमला मेघवाल, लालचंद व मक्खन सिंह आदि ने संबोधित करते हुए प्रशासन पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगाते हुए मनरेगा कार्य प्रारंभ न होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही। इसके बाद विकास अधिकारी दलीप कुमार की आंदोलनकारियों के साथ हुई वार्ता में विकास अधिकारी ने दो दिवस में मनरेगा कार्य प्रारंभ करवाने, बकाया भुगतान शीघ्र दिलवाने, निर्धारित टास्क निकालने के बाद मनरेगा श्रमिकों को कार्यस्थल छोड़कर जाने की अनुमति होने की श्रमिकों की मांगों पर सहमति जताई। मनरेगा श्रमिकों के प्रतिनिधिमंडल में सतपाल, शिमला देवी, कमला देवी, परमजीत, बंशो देवी, अमरजीत कौर, पार्वती, गुरमेल कौर, कालो देवी सहित अन्य श्रमिक शामिल थे। इस दौरान पंडितांवाली पंचायत में कार्यरत श्रमिकों का एक प्रतिनिधिमंडल भी अपनी मांगों को लेकर बीडीओ से मिला। 

No comments