जांच की मांग, एसडीएम को सीएम के नाम दिया ज्ञापन
पीलीबंगा. भादरा में गत दिनों पशुओं को अवैध रूप से ट्रक में डालकर ले जा रहे आरोपियों को बचाने में लगी पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर सोमवार को पीलीबंगा प्रेस क्लब ने एसडीएम के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में प्रेस क्लब ने पत्रकार के विरुद्ध दर्ज किए गए मुकद्मे को वापस लेने एवं मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर भादरा थाना प्रभारी सहित अन्य दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने गए प्रतिनिधिमंडल में शंकर तेजरा, यश गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अजय मित्तल, अशोक राजपुरोहित, डॉ. बृजलाल शर्मा, महावीर कालीराणा, राजकुमार बजाज, राजेश अरोड़ा सहित प्रेस क्लब के सदस्य एवं पार्षद राजकुमार सुथार व कांगे्रस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष विजय मूंढ शामिल थे। वहीं दूसरी तरफ ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव सिंह जाखड़, महामंत्री राजेंद्र पटीर, किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सुभाष गोदारा, व्यापार मंडल अध्यक्ष हनुमानप्रसाद जैन, जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष बलवीर सिंह सिद्धू, पूर्व विधायक धर्मेंद्र मोची, भाजपा नगरमंडल अध्यक्ष अरविंद जोशी, भाजयुमो के रणवीर, पूर्व पालिकाध्यक्ष राजकुमार फंडा, माकपा नेता कामरेड मनीराम मेघवाल व गोपाल बिश्नोई आदि ने घटना की निंदा की।
Post a Comment