हनुमानगढ़ में हाउसिंग बोर्ड ने 202 फ्लैट्स के लिए फिर मांगे आवेदन
हाउसिंग बोर्ड ने हनुमानगढ़ में डीटीओ कॉलोनी के पास 202 फ्लैट्स के लिए फिर से आवेदन मांगे हैं। इनमें ईडब्ल्यूएस के 148 और 54 फ्लैट्स एलआईजी के हैं। अपना आशियाना बनाने के इच्छुक लोग 16 सितंबर से 21 अक्टूबर तक फ्लैट्स के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। टाउन के यूनियन बैंक, जंक्शन के धानमंडी स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया व आईसीआईसीआई बैंक में रजिस्ट्रेशन की सुविधा उपलब्ध रहेगी। गौरतलब है कि तीन महीने पूर्व राजस्थान हाउसिंग बोर्ड ने आवासीय योजना के तहत जंक्शन के डीटीओ कार्यालय के पास 273 बीघे में 422 फ्लैट्स बनाने की योजना तैयार की थी। इसके तहत 29 जून तक रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन मंागे थे। इसमें 139 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। शहर में फ्लैट कल्चर विकसित करने के लिए हाउसिंग बोर्ड ने फिर से आवेदन मंागे हैं। नई कॉलोनियों में स्कूल, पार्क, सामुदायिक केंद्र तथा सीवरेज सिस्टम का विशेष ध्यान रखा गया है। फ्लैट्स बनाकर अलग-अलग समितियों को सुपुर्द कर दिए जाएंगे वहीं सूरतगढ़ में हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनियां विकसित करने के लिए किसानों ने 25 प्रतिशत विकसित भूमि देने के बदले 30 बीघा जमीन का अवार्ड जारी करने पर सहमति दे दी है। इससे यहां पर कॉलोनी विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है। इसके अलावा सूरतगढ़ में 136 बीघा जमीन में कॉलोनी विकसित करने को लेकर सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया है। इसमें कॉलोनी विकसित करने को लेकर प्लानिंग शुरू कर दी गई है। श्रीगंगानगर में छह जेड में 50 बीघा, दो एमएल व सात ई में करीब दो सौ बीघा जमीन की 6-ए की कार्रवाई पूरी कर ली गई है। शीघ्र ही खातेदारों से कब्जा लेकर हाउसिंग बोर्ड यहां कॉलोनी विकसित करने को लेकर प्लानिंग करेगा।
जंक्शन में डीटीओ कार्यालय के पास 422 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। इसमें ईडब्ल्यूएस के 240 मकान होंगे। ग्राउंड फ्लोर पर बनने वाले 80 मकानों की कीमत 8.98 लाख प्रति मकान होगी। हर तल पर 80-80 मकान बनाए जाएंगे। भूतल पर स्थित फ्लैट का रेट 8.98 लाख, फस्र्ट फ्लोर वाले मकानों की कीमत 8.65, सेकेंड फ्लोर के लिए 8.49 लाख रुपए का रेट निर्धारित किया गया है।
इसी तरह एलआईजी के 96 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। हर तल पर 32-32 मकान बनाए जाएंगे। इसमें ग्राउंड फ्लोर क मकानों की कीमत 13.37 लाख, फस्र्ट फ्लोर की 12.84 लाख तथा सेकेंड फ्लोर के मकानों की कीमत 12.57 लाख होगी। एमआईजी ए- कैटगिरी में 96 फ्लैट्स बनेंगे। इसमें हर फ्लोर पर 16-16 मकान बनाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर के मकानों की कीमत 22.29 लाख, फस्र्ट फ्लोर की 21.31 तथा सेकेंड फ्लोर के मकानों की कीमत 20.81 लाख रुपए होगी।
इसी तरह एलआईजी के 96 फ्लैट्स बनाए जाएंगे। हर तल पर 32-32 मकान बनाए जाएंगे। इसमें ग्राउंड फ्लोर क मकानों की कीमत 13.37 लाख, फस्र्ट फ्लोर की 12.84 लाख तथा सेकेंड फ्लोर के मकानों की कीमत 12.57 लाख होगी। एमआईजी ए- कैटगिरी में 96 फ्लैट्स बनेंगे। इसमें हर फ्लोर पर 16-16 मकान बनाए जाएंगे। ग्राउंड फ्लोर के मकानों की कीमत 22.29 लाख, फस्र्ट फ्लोर की 21.31 तथा सेकेंड फ्लोर के मकानों की कीमत 20.81 लाख रुपए होगी।
फ्लैट्स के लिए पूर्व में जिन 139 लोगों ने आवेदन किया था, उन्हें प्राथमिकता के आधार पर आवंटन किया जाएगा। दूसरे चरण में जितने लोग रजिस्ट्रेशन करवाएंगे उन्हें दूसरी वरीयता के आधार पर चरणबद्ध तरीके से फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद लॉटरी निकाली जाएगी। इसके बाद फ्लैट्स बनाने का काम शुरू होगा। इसके लिए वित्तीय और प्रशासनिक स्वीकृति जारी कर दी गई है। राजस्थान आवासन मंडल ने भविष्य की योजना में हनुमानगढ़ में 178 बीघा भूमि में 3500, श्रीगंगानगर में 400 बीघा जमीन पर 4000 तथा सूरतगढ़ में 325 बीघा क्षेत्र में 325 मकान बनाने को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आज से 21 अक्टूबर तक कर सकेंगे आवेदन, सूरतगढ़ में 25 प्रतिशत विकसित भूमि देने के बदले किसान 30 बीघा जमीन देने को हुए तैयार
Post a Comment